ट्रक से सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार
गाजियाबाद सवांददाता
ग़ाज़ियाबाद।थाना कविनगर पुलिस ने धर्मकांटे से फर्जी तोल की पर्ची बनवाकर ट्रक से सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से वारदात में प्रयुक्त ट्रक, फर्जी पर्ची तथा सीमेंट के सौ कट्टे बरामद हुये हैं।
मामले की जानकारी देते हुये एसपी सिटी फर्स्ट अभिषेक वर्मा ने बताया कि 15 दिसम्बर को थाना कविनगर पर लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स प्रा0 लिमिटेड के मैनेजर मनोज यादव ने अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी सिकन्द्राबाद से माल सप्लाई करने वाले ड्राइवर एवं लेवर द्वारा धर्मकांटे पर फर्जी वजन की पर्ची बनवाकर कम्पनी में कम सीमेंट उतारा जाता है तथा उल्टी सीधी बोरी लगा कर गिनती पूरी बता दी जाती है।
बोरी की एक-एक कर गिनती करने पर सौ कट्टे सीमेंट कम पाया गया।एसपी सिटी ने बताया मुकदमा दर्ज़ करने के बाद अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित करके अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी।गठित टीम ने मंगलवार को इंडियन ऑयल पम्प औद्योगिक क्षेत्र के पास से अभियुक्तगण मनोज, पुष्पेन्द्र एवं विमलेश को सीमेंट भरे ट्रक सहित गिरफ़्तार कर लिया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि चालक मनोज सिकन्द्राबाद से अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी से लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स कम्पनी में सीमेंट ट्रक में भरकर लाते हैं और एक बार में सौ से अधिक कट्टे पुष्पेन्द्र यादव को सस्ते दामों में बेच देते हैं।
इसके बाद धर्मकांटा ऑपरेटर विमलेश उर्फ़ पप्पू से मिलकर पूरे वजन की पर्ची बनवाकर साइट पर मौज़ूद सुपरवाइज़र को दिखाकर जल्दी-जल्दी माल उतार देते थे।पूछताछ के बाद अभियुक्तण को जेल भेज दिया गया। फ़रार अभियुक्त रजनीश की तलाश की जा रही है।अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में एसआई नरपाल सिंह, एसआई सुनील कुमार, हेडकांस्टेबल धीरज कुमार तथा कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।