टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारत की यात्रा एवं उम्मीदें ” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार 3 जुलाई को

देश—विदेश

नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारत की यात्रा एवं उम्मीदें विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय मणिपुर के द्वारा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) के तकनीकी सहयोग से 3 जुलाई को आयोजित होगी। इस वेबिनार का उदघाटन केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू करेंगे। इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति पूर्व (आईएएस) आर सी मिश्रा वेबिनार की रुपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

जबकि पद्म विभूषण, द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव प्रोफ़ेसर आर. सुब्रमण्यम ने बताया की वेबिनार में अभी तक की ओलंपिक में भारत की यात्रा और टोक्यों ओलंपिक में भारत की उम्मीदें विषय पर देश के जाने माने शिक्षाविद,कोच और खिलाड़ी अपने विचार रखेंगे।

इनमें प्रमुख हैं पदमश्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरुस्कार से सम्मानित भारोत्तोलन खिलाडी एन कुंजरानी देवी, विश्व विजेता लंबी कूद एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, पूर्व हॉकी कप्तान और ओलंपियन वी. भास्करन, नेशनल कोचिंग अकादमी मलेशिया के उपाध्यक्ष डॉ. लिम बॉन होइ, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के डीन प्रोफ़ेसर आर. सुब्रमण्यम एवं रजिस्ट्रार लैशराम श्याम कुमार उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से अपने विचार रखेंगे।

वेबिनार के दूसरे सत्र में एआईयू के पूर्व सचिव डॉ गुरदीप सिंह, मानव रचना के कार्यकारी उप कुलपति प्रोफ़ेसर गुलशन लाल खन्ना, ओलंपिक की मनोवैज्ञानिक सलाहकार सुश्री संजना किरण, एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, द्रोणाचार्य अवार्डी एथलेटिक्स कोच नागापुरी रमेश, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्विधायालय के पूर्व कुलपति जतिन सोनी टोक्यों ओलंपिक खेल -2021 के विषय में अपने विचार साझा करेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments