टीकेएम ने जून 2021 के दौरान देश में 8801 यूनिट्स की बिक्री की

बिजनेस

गए साल की इसी अवधि की तुलना में 2021 की पहली छमाही में कुल 107% की वृद्धि दर्ज हुई

नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज एलान किया कि कंपनी ने जून 2021 महीने में कुल 8801 यूनिट्स की बिक्री की है और इस तरह जून 2020 की देसी बिक्री से तुलना की जाए तो 128% की वृद्धि दर्ज हुई है।  15 जून को अपने प्लांट में उत्पादन शुरू करने के बाद कंपनी ग्राहकों के लंबित ऑर्डर पूरे करने पर फोकस करती रही है। कर्नाटक के बिडाडी स्थित टीकेएम का प्लांट रख-रखाव से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल से बंद था। कर्नाटक सरकार द्वारा घोषित राज्यव्यापी लॉक डाउन के कारण इसे बढ़ाया गया। संदर्भ के लिए, टीकेएम ने जून 2020 में 3866 यूनिट्स की थोक बिक्री और मई 2021 में 707 यूनिट्स की बिक्री की थी। कैलेंडर वर्ष 2021 के शुरू के छह महीने में टीकेएम की कुल थोक बिक्री 59332 है जबकि इसी अवधि में पिछले साल कुल बिक्री 28686 यूनिट्स की हुई थी। इस तरह, इसमें 107% की वृद्धि दर्ज हुई है।   

थोक बिक्रीजून 20212020महीने के मुकाबले महीना विकास
डोमेस्टिक (देसी)88013866128%
कुल थोक बिक्रीजनजून 20212020वाईटीडी विकास
Domestic5933228686107%

मासिक बिक्री पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री नवीन सोनी ने कहा, “कर्नाटक राज्य में धीरे-धीरे अनलॉक की शुरुआत के बाद गए महीने 50% कामगारों के साथ उत्पादन शुरू करने पर हमारा तात्कालिक लक्ष्य अपने ग्राहकों के लंबित ऑर्डर पूरे करना था। वैसे तो हम जून के तीसरे हफ्ते में ही डिस्पैच करना शुरू कर पाए लेकिन जून 2020 के मुकाबले हम 128 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे हैं। मांग के लिहाज से हम बाजार में अच्छा ट्रैक्शन देख रहे हैं और यह मांग बढ़ने की स्थिति से हुआ है। इसका असर यह भी है कि पूछताछ का स्तर बढ़ गया है और ग्राहकों के नए ऑर्डर आ रहे हैं। आने वाले महीनों में हम खुदरा बिक्री बेहतर होने का भी अनुमान कर रहे हैं बशर्ते महामारी हमारे लिए कोई नई चुनौती न खड़ी करे। ऐसा कहने के बाद, हमें इस तथ्य का ख्याल रखना चाहिए कि राज्यों के बीच प्रतिबंधों में छूट एक जैसी नहीं है और इसलिए अनलॉकिंग की प्रक्रिया धीरे-धीरे और रुक-रुक कर हो रही है। तद्नुसार हमारे डीलरशिप भी छिट-पुट खुल रहे हैं और भिन्न प्रतिबंधों का पालन कर रहे हैं और इनमें एक समय काम करने वाले लोगों की संख्या तो सीमित है ही वे कितनी देर काम करेंगे यह भी सीमित है। यहां, हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए न सिर्फ वाहन उद्योग, एक देश के रूप में हम बहुत मुश्किल समय से बाहर निकल रहे हैं और उद्योग व बाजार को वापस पुरानी तेजी में आने में थोड़ा समय लगेगा। इसके अलावा, हम अपने कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार को भी टीका लगवा रहे हैं और अपने डीलर तथा उनके आपूर्ति कर्मचारियों को भी टीका लगवाने के लिए अपनी सहायता दे रहे हैं ताकि संक्रमण का जोखिम और उसकी गंभीरता दोनों कम हो। यह तथ्य है कि पूरी कंपनी में हमारे 96% कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है तथा हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए टीकाकरण पूर्ण करने की प्रक्रिया में हैं। इनमें घर से काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments