टीका कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है: संत शर्मा
पंचकूला (सचिन बराड़)। कोरोना से बचाव के लिए हमारे देश में लगाया जा रहा टीका हमारे देश में ही बनाया गया है।
यह पूरी तरह से सुरक्षित है तथा कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
उक्त शब्द वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी व वाईट हाउस के एम.डी. संत शर्मा ने कालका में कहे।
संत शर्मा कालका में काली माता मंदिर में शीश नवाने आए थे। उन्होंने बताया कि वाईट हाउस पिंजौर आगामी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंप का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कालका से कैंप में आने के जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री ऑटो सेवा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।
बताया कि काली माता मंदिर कालका से वाईट हाउस तक रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक फ्री ऑटो सेवा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 6 अप्रैल व 10 अप्रैल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार टीका उत्सव के तहत 11अप्रैल को भी वाईट हाउस में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था।