टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लांच की ऑल-न्यू टियागो एनआरजी

  • अपने अर्बन टफरोडर से यात्री वाहन बाजार को रोमांचित किया

नई दिल्ली: अपने ब्राण्‍ड के न्‍यू फॉरएवर(New Forever) वादे पर खरा उतरते हुए, टाटा मोटर्स ने आज ऑल-न्‍यू टियागो एनआरजी लॉन्‍च की है। अपने पोर्टफोलियो की व्‍यापक रेंज में एक और आकर्षक प्रोडक्‍ट का संकलन करते हुए, इस वाहन को कंपनी ने अलग तरीके से जीने वालों के लिये बहुत सोच-समझकर बनाया है। टियागो एनआरजी की पोजिशनिंग अर्बन टफरोडर(Urban Toughroader) के तौर पर हुई है। इसे मस्‍कुलर लुक देने वाले, एसयूवी (SUV) से प्रेरित डिजाइन के साथ ज्‍यादा खूबसूरत तो बनाया ही गया है, साथ ही ज्‍यादा ग्राउंड क्‍लीयरेंस के साथ ट्यून किया गया है, ताकि उद्यमी वाली सोच के लोगों को अच्‍छा रोड परफॉर्मेंस मिले।

इस वाहन को जीएनसीएपी से 4 स्‍टार सेफ्टी रेटिंग  (4 star safety rating) मिली है और इसे 4 आकर्षक रंगों में लॉन्‍च किया जाएगा- फोरेस्‍टा ग्रीन, फायर रेड, स्‍नो व्‍हाइट और क्‍लाउडी ग्रे। यह आज से ही INR. 6.57 lakhsरूपये, एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली के शुरूआती मूल्‍य पर शोरूम्‍स में उपलब्‍ध होगी।

एनआरजी के अलग डिजाइन और क्षमताओं के बारे में, श्री राजन अम्‍बा, वाइस-प्रेसिडेंट, सेल्‍स, मार्केटिंग एवं कस्‍टमर केयर, पीवीबीयू, टाटा मोटर्स, ने कहाकि हम अपने बहुत पसंद किये गये हैचबैक, टाटा टियागो (TATA Tiago) का यह बेहतरीन वर्जन आपके लिये लाकर उत्‍साहित हैं। एनआरजी अपने नाम की तरह वाकई में एनर्जेटिक है और एसयूवी जैसे ज्‍यादा वाहनों को बाजार में लाने के बढ़ते चलन के हिसाब से है। न केवल इसका एक्‍सटीरियर मजबूत है, बल्कि इंटीरियर में भी कई फीचर्स हैं और वह स्‍टाइलिश है।

इसकी बेहतर क्षमताओं के साथ दुर्गम इलाकों में गाड़ी चलाने का वास्‍तविक सुख मिलता है। टियागो रेंज का ताज एनआरजी हमारे ब्राण्‍ड की मौजूदगी को बढ़ाने में हमारी मदद करेगा। हमें विश्‍वास है कि हमारे ग्राहक नई टियागो एनआरजी (Tiago range NRG) को उसके जैसे पहले आये वाहनों की तरह पसंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button