टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पर्सनल सेगमेंट के लिये अपने दूसरे ईवी का अनावरण किया
- अत्याधुनिक हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर – ज़िपट्रॉन से पावर्ड नई टाटा टिगोर ईवी जल्द लॉन्च होगी
- इसकी बुकिंग आज से शुरू हो रही है
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) को शानदार सफलता मिली है और भारत के बढ़ते ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) बाजार में आज इसकी हिस्सेदारी लगभग 70% है। इस सफलता के मद्देनजर, टाटा मोटर्स अब पर्सनल सेगमेंट के लिये अपना दूसरा ईवी- नया टिगोर ईवी (Tigor EV ) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने आज अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान के ईवी अवतार का अनावरण किया है, जो सिग्नैचर टील ब्लू कलर की है।
टाटा मोटर्स की मार्केटिंग, पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के हेड श्री विवेक श्रीवत्स (Mr. Vivek Srivatsa, Head-Marketing, Passenger and Electric Vehicles Business Unit, Tata Motors,) के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में भारत में ईवी को शुरूआती तौर पर अपनाया गया था, लेकिन अब तेजी से ईवी को अपनाने का समय है। नेक्सॉन ईवी को मिली भारी सफलता को देखते हुए, हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि ईवी तेजी से मुख्यधारा में आ रहे हैं। ईवी का बाजार एक महत्वपूर्ण बिन्दु पर पहुंच गया है और हमें ग्राहकों की विभिन्न जरूरतें पूरी करना है।
श्री आनंद कुलकर्णी, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और अल्फा आर्किटेक्चर- पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, टाटा मोटर्स (Mr. Anand Kulkarni, Vice President, Product Line, Electric Vehicle and ALFA Architecture – Passenger Vehicle Business, Tata Motors.) ने कहा, “ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, विश्वसनीयता, चार्जिंग और कम्फर्ट के 5 मजबूत स्तंभों पर आधारित है। उसने टाटा मोटर्स को काफी हद तक ईवी से आज जुड़े आम मिथकों को तोड़ने में सक्षम बनाया है।
यह मिथक पावर, मानसून में इस्तेमाल, विश्वसनीयता, लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिये उपयुक्तता, चार्जिंग की फ्रीक्वेंसी, आदि के संदर्भ में हैं। ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए, उन ग्राहकों के लिये ईवी विकल्प पेश करना जरूरी है, जो इलेक्ट्रिक को अपनाना चाहते हैं। और हम पर्सनल ईवी सेगमेंट में अपनी दूसरी पेशकश टिगोर ईवी के लिये हाई वोल्टेज ज़िपट्रॉन ईवी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके खुश हैं।‘’