टाटा मोटर्स ने टियागो नया संस्करण ट्रिम लांच किया
नयी दिल्ली। भारत की जानमनी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को हैचबैंक टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम को बाजार में उतारा है। दिल्ली शोरूम की कीमत 5.79 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि एक साल पहले ही इसका माॅडल पेश किया गया था। अब इसे नए संस्करण में ब्लैक अलाॅय व्हील, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले, वायस कमांड के नए फीचर इसमें और जोड दिये गये हैं।
लान्च के मौके पर बोलते हुए टिप्पणी करते हुए पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा कि 2016 में लान्च होने के बाद से ही टियागो अपने सेगमेंट में बहुत सफल रही है और इसे सभी ने सराहा है। इस माडल का भारत में अभी तक छह संस्करण 2020 में बाजार में आ चुके हैं। इसे भी चार स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि इस समय सड़क पर 3.25 लाख टियागो भारत की सड़कों पर दौड़ रही हैं। इस माॅडल को बाजार से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।