टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर में एडवांस्ड सीएनजी टेक्नोलॉजी पेश की

मुख्‍य आकर्षण:

  • नई आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी के साथ बेजोड़परफॉर्मेंस- अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली सीएनजी कारें
  • श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍थापित सुरक्षा फीचर्स के साथ आइकॉनिकसुरक्षा
  • सबसे ज्‍यादा आराम और सुविधा के लिये इंटेलिजेंटटेक्‍नोलॉजी फीचर्स- सीएनजी में डायरेक्‍ट स्‍टार्ट, सिंगल एडवांस ईसीयू, ईंधनों के बीच ऑटो स्विचओवर
  • स्‍वामित्‍व के खुशनुमा अनुभव के लिये सेगमेंट में पहले प्रभावशालीफीचर्स

नई दिल्ली: भारत के अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्राण्‍ड टाटा मोटर्स ने आज अपने सदाबहार लोकप्रिय ब्राण्‍ड्स टियागो और टिगोर में एडवांस्‍ड आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी लॉन्‍च की है। आईसीएनजी से पावर्ड व्‍हीकल्‍स बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ ग्राहक के लिये खुशनुमा अनुभव की पेशकश करते हैं, श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुर‍क्षा की पेशकश करते हैं और इनमें प्रभावशाली फीचर्स की एक श्रृंखला होती है, जैसे सेगमेंट में पहली टेक्‍नोलॉजीज और परेशानी से मुक्‍त स्‍वामित्‍व का वादा।

इस लॉन्‍च के साथ टाटा मोटर्स की योजना सीएनजी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूती देने और ग्राहकों को बिना समझौता किये स्‍टाइल से ड्राइव करने तथा एडवांस्‍ड सीएनजी टेक्‍नोलॉजी का अनुभव लेने के लिये सशक्‍त बनाने की है। टाटा मोटर्स की नई आईसीएनजी रेंज भारत के सीएनजी बाजारों के मुताबिक … लाख रूपये के शुरूआती मूल्‍य पर कंपनी की अधिकृत बिक्री दुकानों पर उपलब्‍ध होगी। यह टियागो आईसीएनजी के लिये एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली का मूल्‍य है।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, श्री शैलेश चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड एवं टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, ने कहा, “सस्‍ते निजी परिवहन और ज्‍यादा हरित, कम उत्‍सर्जन वाले परिवहन की मांग तेजी से बढ़ रही है। सीएनजी पावर्ड व्‍हीकल्‍स के तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में कदम रखकर हम अपने समझदार ग्राहकों के लिये ज्‍यादा विकल्‍पों की पेशकश कर रहे हैं। हमारी आईसीएनजी रेंज बेजोड़ परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स की व्‍यापक श्रृंखला, बाजार में अग्रणी इंटीरियर्स और सुरक्षा से समझौते के बिना खुशनुमा अनुभव की पेशकश करती है। डिजाइन, परफॉर्मेंस, सुरक्षा और टेक्‍नोलॉजी के 4 स्‍तंभों पर विकसित और फीचर्स से भरपूर आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी हमारी लोकप्रिय ‘न्‍यू फॉरएवर’ कार और एसयूवी रेंज का अपील बढ़ाएगी और वृद्धि के नये रास्‍ते खोलेगी।”

  •  ‘बेजोड़ परफॉर्मेंस’- श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ पावर, आसान गतिशीलता, हर क्षेत्र में आसान ड्राइविंग और सस्‍पेंशन की वापसी के साथ टियागो और टिगोर आईसीएनजी निस्‍संदेह अपने-अपने सेगमेंट्स की सबसे शक्तिशाली सीएनजी कारें हैं
  • आइकॉनिकसुरक्षा- सुरक्षा के लिये प्रमाणित प्‍लेटफॉर्म पर बनीं यह दोनों कारें ड्यूअल एयरबैग्‍स, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्‍टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सुरक्षा के मानक फीचर्स को शामिल कर अत्‍यंत मजबूत स्‍टील का इस्‍तेमाल करती हैं
  • इंटेलिजेंट’ टेक्‍नोलॉजी’- सिंगल एडवांस ईसीयू, ईंधनों के बीच ऑटो स्विचओवर, सीएनजी में डायरेक्‍ट स्‍टार्ट (सेगमेंट में पहली बार), तेज रिफ्यूलिंग और एक डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ टियागो और टिगोर आईसीएनजी को सोच-समझकर डिजाइन‍ किया गया है, ताकि वे अपने मालिकों को सबसे ज्‍यादा आराम और सुविधा दें
  • ‘इंटेलिजेंट’ फीचर्स- दोनों कारों में ऐसे फीचर्स हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को इनके मालिक होने का आनंददायक अनुभव मिले। टियागो आईसीएनजी के एक्‍सटीरियर्स में प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स, एलईडी डीआरएल, क्रोम इम्‍बेलिशमेंट्स और इंटीरियर्स में प्रीमियम ब्‍लैक और बेइज ड्यूअल टोन जैसे नये फीचर्स हैं, जबकि टिगोर आईसीएनजी में भी रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्‍प्‍स, ड्यूअल टोन रूफ, न्‍यू सीट फेब्रिक तथा न्‍यू ड्यूअल टोन ब्‍लैक एवं बीज इंटीरियर्स जैसे फीचर्स हैं

इसके अलावा, मौजूदा रंगों में और भी रंग जोड़ते हुए, कंपनी ने टियागो में नया और रोचक मिडनाइट प्‍लम और टिगोर में मैग्‍नेटिक रेड पेश किया है। दोनों ही कारें 2 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएंगी, इनमें से जो भी पहले हो, सभी ग्राहकों के लिये मानक विकल्‍प के रूप में।

Related Articles

Back to top button