टाटा मोटर्स ने कोटक महिन्‍द्रा प्राइम के साथ साझेदारी की

बिजनेस

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने यात्री वाहनों की सबसे सुरक्षित श्रृंखला को ज्‍यादा सुलभ बनाने के प्रयास में कोटक महिन्‍द्रा प्राइम लिमिटेड के साथ मिलकर फाइनेंसिंग के तीन रोमांचक समाधानों की घोषणा की है।

कोटक महिन्‍द्रा प्राइम लिमिटेड भारत की अग्रणी कार फाइनेंस कंपनियों में से एक है और यह समाधान हैं: रेड कार्पेट, प्राइम विश्‍वास और शहरी तथा ग्रामीण ग्राहक समूहों (वेतनभोगी, स्‍वरोजगारी, आय के प्रमाण से वंचित) के लिये कम ईएमआई वाली स्‍कीम्‍स। यह समाधान मॉडल के अनुसार वैकल्पिक अवधि वाले हैं।

इन स्‍कीमों के मापदंडों को सरलीकृत किया गया है, ताकि मौजूदा महामारी के दौरान ग्राहकों पर आर्थिक बोझ न पड़े। इन फाइनेंस स्‍कीम्‍स ऑफर्स की शुरूआत पर अपनी बात रखते हुए, श्री राजन अंबा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्‍स, मार्केटिंग एंड कस्‍टमर केयर, पीवीबीयू, टाटा मोटर्स, ने कहा, ‘’हम विभिन्‍न प्रोफाइल्‍स वाले ग्राहकों के लिये इन व्‍यक्तिपरक वित्‍तीय समाधानों की शुरूआत हेतु कोटक महिन्‍द्रा प्राइम लिमिटेड के साथ भागीदारी कर प्रसन्‍न हैं।

यह समय कठिन है और हम सर्वश्रेष्‍ठ संभव तरीके से अपने ग्राहकों को सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार की पहलों से हम सुरक्षित व्‍यक्तिगत परिवहन समाधानों को ग्राहकों के लिये ज्‍यादा किफायती और सुलभ बनाना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्‍हें वाहनों के स्‍वामित्‍व का बाधारहित अनुभव मिले।‘’

कोटक महिन्‍द्रा प्राइम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री व्‍योमेश कपासी के अनुसार, ‘’महामारी के परिदृश्‍य में, ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग व्‍यक्तिगत परिवहन के माध्‍यम के रूप में कार से मिलने वाली सुरक्षा चाहते हैं। हम ग्राहकों के लिये आसान, व्‍यक्तिपरक और आकर्षक कार फाइनेंसिंग समाधानों की पेशकश के लिये टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी करते हुए खुश हैं।‘’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments