टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को यात्री वाहनों पर विशेष ऑफर्स देने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की
प्रमुख आकर्षण :
●ईएमआई प्रति माह प्रति लाख न्यूनतम 834 रुपए की आकर्षक ब्याज दर पर
●ग्राहक की पसंद और वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार शुरू के 3-6 महीनों के लिए 60 फीसदी कम ईएमआई विकल्प
●90 फीसदी तक फाइनेंसिंग उपलब्ध
●उत्पाद और वैरिएंट के आधार पर 1 से 7 वर्ष तक की सुविधाजनक अवधि
●गैर आय प्रमाण निधि उपलब्ध
●योजना यात्री वाहनों की नई फॉरएवर रेंज पर उपलब्ध*
नई दिल्ली: भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव निर्माता टाटा मोटर्स ने इंडसइंड बैंक के सहयोग में अपने यात्री वाहन ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स पेश किए हैं। टाटा मोटर्स इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी नई फॉरएवर रेंज की कारों और यूवी को अधिक सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देने के लिए बैंकों के साथ साझेदारी कर रही है। इंडसइंड बैंक के साथ इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, कंपनी एक स्टेप अप स्कीम भी लाएगी जिसमें ग्राहक देश में यात्री कारों की सबसे सुरक्षित रेंज में से अपनी पसंद की कार चुनकर खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें शुरू के 3-6 महीनों के लिए स्पेशल लो ईएमआइ ऑप्शन वाली स्कीम का लाभ मिलेगा।
स्टेप अप स्कीम के तहत, ग्राहक अब आकर्षक ब्याज दर पर योजना और उत्पादों के आधार पर प्रति माह 834 रुपए प्रति लाख से शुरू होकर 60 फीसदी तक कम ईएमआई विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। योजना के मुताबिक खरीदार की सुविधा के आधार पर, ईएमआई भुगतान 3-6 महीनों की अवधि के दौरान कम रहेगा। यह गैर-आय प्रमाण निधि और प्रोडक्ट एवं वैरिएंट के आधार पर 1 से 7 वर्ष तक के लोचशील अवधि विकल्पों के साथ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा हैरियर, सफारी या टिगोर की खरीद पर एक्स-शोरूम कीमत पर 85 फीसदी तक का लोन टू वैल्यू (एलटीवी) मिलता है, टियागो, नेक्सॉन या ऑल्ट्रोज़ की खरीद पर ग्राहकों को 90 फीसदी का एलटीवी मिलेगा।
टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के नेटवर्क प्रबंधन और ट्रेड फाइनेंस प्रमुख श्री रमेश दोराईराजन ने इन फाइनेंस स्कीम ऑफर्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, “टाटा मोटर्स में, हम हर समय अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में कोविड -19 में हुई बढ़ोतरी ने सभी को प्रभावित किया है और इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में हमारे यात्री कार परिवार की मदद करने के लिए हमें विशेष फाइनेंसिंग स्कीम्स को शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह अनुकूल दरों पर व्यक्तियों और परिवारों को सुरक्षित व्यक्तिगत गतिशीलता समाधानों की उपलब्धता तेजी से बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों के अनुरूप है। हमें उम्मीद है कि ये ऑफर्स ग्राहकों का मनोबल बढ़ाएंगे और कार खरीदने की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाएंगे।”
इंडसइंड बैंक के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, यात्री वाहन, श्री टी.ए. राजगोपालन ने इस पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “इंडसइंड में हम मांग के उभरते संकेतकों को ध्यान में रखते हुए चुस्त रहने और ग्राहकों की जरूरतों पर रिस्पॉन्स देने में विश्वास करते हैं। इन नई-नई फाइनेंशियल स्कीम्स का उद्देश्य न केवल इन कठिन समय के दौरान ग्राहक की जेब पर बोझ को कम करना है, बल्कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में यात्रा करने को प्राथमिकता देना भी है। हमें इन योजनाओं को शुरू करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करके गर्व महसूस हो रहा है।”
ऑफर्स और कार खरीदने के विकल्पों के बारे में अधिक जानने के लिए, अपने नजदीकी डीलरशिप को कॉल करें या https://cars.tatamotors.com/ पर जाएं। ग्राहक अपने घरों के आरामदायक और सुरक्षित माहौल में बैठकर टाटा मोटर्स के एंड-टू-एंड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू ड्राइव’ के जरिए पूछताछ कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव का अनुरोध कर सकते हैं, बुकिंग्स कर सकते हैं और अपने पसंदीदा फाइनेंसिंग ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।