
झगड़ा कर रहे 17 को किया गिरफ्तार
|
अमित गोस्वामी
(मथुरा) बरसाना पुलिस ने गांव मानपुर में चुनाव के बाद जीते व हारे प्रत्याशियों में हुए संघर्ष के बाद 17 लोगों को 151 में गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह, उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा संजीव कुमार बालियान कांस्टेबल योगेश योगेश कुमार जितेंद्र सिंह प्रवीण कुमार व कुलदीप कुमार ने फौजदारी कर रहे गोपाल,गोपाल पुत्र मंगल,राजीव ,पूरन, सोनू, पिन्टू, गुड्डू , धर्मेन्द्र, सज्जन सिंह, विष्णु कुमार, विजेन्द्र, राजेन्द्र निवासीगण मानपुर थाना बरसाना व हरिसिंह , करन, सतीश निवासीगण तेइया मौहल्ला थाना बरसाना व कृष्णा पुत्रा राजेश्वर,.दीनदयाल उर्फ दीना निवासी गण टाटिया मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना को गिरफ्तार किया है।
Subscribe
Login
0 Comments