जैस्मीन के बिग बोस से बाहर होने पर टूटकर रोने लगे अली गोनी,सलमान भी हुए भावुक

मुंबई: शो बिग बॉस 14 के हाल ही में प्रसारित एपिसोट में जब जैस्मीन भसीन के लिए बाहर जाने के लिए गेट खुलते ही अली गोनी के सब्र का बांध टूट गया और फूट—फूट कर रोने लगे।

यह देखकर बिग बॉस हाउस के सभी घर वाले स्तब्ध रह गये, वहीं शो के होस्ट सलमान भी अपने को भावुक होने से रोक सके।

दरअसल, इस बार बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला एवं जैस्मीन भसीन और अली गोनी नॉमिनेट हुए थे। जिसमें बिग बास के शुरूआत से खेल रहीं जैस्मीन भसीन घर से बाहर हो गईं।

जैस्मीन के जाने का नाम सुनते ही अली गोनी अपना आपा खो देते हैं, अली गोनी को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी। वह लंबी-लंबी सांसे लेने लगे और बहुत ही ज्यादा रोना शुरू हो गये। अली की ऐसी हालत देख सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गये, बाद में अली के लिए जैस्मीन उनका पंप मंगवाती हैं, तब अली को थोड़ी राहत मिली। 

Related Articles

Back to top button