जेपी हाॅस्पिटल ने ‘नोएडा ग्राण्ड मैराथाॅन’ का आयोजन किया

नोएडा। लोगों में व्यायाम और सेहतमंद जीवनैशली की आदतें विकसित करने के प्रायास में नोएडा के सेक्टर 128 स्थित मल्टी सुपर स्पेशलटी टर्शरी केयर हाॅस्पिटल, जेेपी हाॅस्पिटल ने आज पीकू स्पोर्ट्स के सहयोग से छठे ‘नोएडा ग्राण्ड मैराथाॅन’ का आयोजन किया। 21 किलोमीटर की इस ग्राण्ड मैराथाॅन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मैराथाॅन में नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों से 1000 लोग शामिल हुए। बड़े काॅर्पोरेट्स, सीनियर सीटिज़न ग्रुप, एनजीओ एवं अन्य संगठनों से भी प्रतिभागी मैराथाॅन में शामिल हुए।

छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर ग्राण्ड मैराथाॅन में हिस्सा लिया। मेराथाॅन सुबह 5 बजे शुरू हुई। धावकों को प्रोत्साहित करते हुए डाॅ अनिल कुमार, सीओओ, जेपी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘अक्सर हम रोज़मर्रा की भागदौड़ में अपनी सेहत की अनदेखी करते हैं। सेहतमंद जीवनशैली अपनाना और नियमित रूप से व्यायाम करना बहुत ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने लोगों को सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरुक बनाने के लिए इस ग्राण्ड मैराथाॅन का आयोजन किया।

इस साल हम इस गतिविधि को स्पोर्ट्स के दायरे बाहर लेजाकर सामुदायिक गतिविधि बनाना चाहते हैं और लोगों को दौड़ने एवं सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।’’ ‘‘हमें खुशी है कि आज यह आयोजन अपने छठे संस्करण में पहुंच गया है और सभी आयु वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और व्यायाम के बारे में जागरुक बनाना बहुत ज़रूरी है।

सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए हम आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।’’ डाॅ कुमाओनी ने कहा। श्री एम ए सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, तमिलनाडु इस मौके पर मुख्य अतिथि थे, उन्होंने हाॅफ मैराथाॅन में हिस्सा भी लिया। विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। जेपी हाॅस्पिटल इसके लिए वैन्यू पार्टनर था जिसने सभी प्रतिभागियों को मेडिकल सपोर्ट, डिस्काउन्ट कूपन और एम्बुलेन्स सर्विसेज़ उपलब्ध कराईं तथा पीकू स्पोर्ट्स के सहयोग से विजेताओं को पुरस्कार और ट्राॅफियां भी दीं।

Related Articles

Back to top button