जेके टायर ने मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली । ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (केएमएस) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है।

 
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए दिनेश दासानीए वीपी.रिप्लेसमेंट सेल्सए जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देश भर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी।

इसके साथ हम विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक बड़ा सेवा नेटवर्क विकसित करने एवं आफ्टरमार्केट टायर सेवा व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकिया प्रदान करने को आशान्वित है।


श्री जी श्रीनिवास राघवन प्रबंध निदेशकए टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम अपने ग्राहकों को पूर्ण पोर्टफोलियो टायर देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए जेके टायर के साथ साझेदारी करके खुश हैं।

हम 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टायर की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो अगले दो वर्षों में 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड सर्विस नेटवर्क के हमारे डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से बढ़कर 10 मिलियन ग्राहक हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हम जेके टायर के लिए टू व्हीलरए पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में सक्षम होंगे। 

इस गठबंधन के जरिये मूल्य वर्धित सेवाओं के माध्यम से उत्पाद मूल्य में भी वृद्धि होगी। उत्पाद मूल्य वृद्धि की इस प्रक्रिया में टोटल व्हील अलायन्मेन्टए आटोमेटिक टायर चेंजिगए नाइट्रोजन इनफ्लेशनए रेडियल टायर रिपेयर्स इत्यादि शामिल हैए जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक सेवा बेहतर हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button