जेएनयू देशद्रोह मामले में कन्हैया समेत 9 को समन, 15 मार्च को कोर्ट में पेशी

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित न लोगों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद्रोह के मामले को लेकर 15 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है। 2016 में जेएनयू में हुई हुई नारेबाजी के मामले में चार्जशीट की इजाजत एक साल पहले दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस को मिली थी।

दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दावा है कि 9 फरवरी 2016 को संसद हमले का आरोपी अफजल गुरू के बरसी पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जेएनयू कैंपस में देशद्रोह के नारे लगे थे। इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के जज डॉ. पंकज शर्मा ने कन्हैया कुमार समेत 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए बताया कि पिछले वर्ष 27 फरवरी को दिल्ली पुलिस के गृह विभाग ने चार्जशीट दायर करने की इजाजत दी थी।

चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए सभी 10 आरोपियों को 15 मार्च 2021 को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में जिन लोगों को समन भेजा है उनमें कन्हैया कुमार के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य, उमर खालिद, अकीब हुसैन, रईस रसूल, मुजीब हुसैन गट्टू, मुनीब हुसैन गट्टू, बशारत अली, उमर गुल और खालिद बशीर भट्ट का नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button