जिला पंचायत प्रत्याशी इंटईरामपुर अजय कुमार वर्मा ने क्षेत्र में किया जन सम्पर्क
ब्यूरो/बलरामपुर। जनोद के उतरौला तहसील अन्तर्गत जिला पंचायत क्षेत्र इंटईरामपुर वार्ड सं0 36 से भाजपा के संभावित प्रत्यासी ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। प्रत्याशी अजय कुमार वर्मा अपने आपको भाजपा प्रत्याशी के रूप में तय मान रहे है। उसी के आधार पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि मैं पार्टी का सक्रिय पदाधिकारी हूं। पार्टी मुझे ही अपना प्रत्याशी बनाएगी।
वहीं क्षेत्र में अजय कुमार वर्मा की चर्चाएं तेज हैं। अजय कुमार वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के भूसी चौराहा धुसवा, चेतिया, इंटईरामपुर, सूबनजोत नहर सहित दर्जनों जगहों पर जन सम्पर्क किया।इस मौके पर विजय प्रकाश वर्मा,चिनकू वर्मा, चिनगुद, राजेन्द्र प्रसाद, रामकेवल, राजकुमार पासवान बूथ अध्यक्ष भाजपा इंटईरामपुर पश्चिमी, श्रवण कुमार वर्मा, संतोष वर्मा,बबलू वर्मा, प्रमोद यादव, राधेश्याम यादव, रामशंकर गुप्ता, ध्रुव चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।