जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल मण्डी का किया निरीक्षण

अमित पाठक (बहराइच)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की विकास खण्ड चित्तौरा का मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल की तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय।

साथ ही मतगणना स्थल की तैयारी इस प्रकार की जाय कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन हो सके।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, उपायुक्त उद्योग/आरओ चित्तौरा मोहन चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button