जानेमाने उद्योगपति और सांडू फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष भास्करराव गोविंद सांडू का निधन
नई दिल्ली: जानेमाने उद्योगपति और आयुर्वेदिक औषधि बनाने वाली 120 साल पुरानी सांडू फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष भास्करराव गोविंद सांडू का 21 मई को निधन हो गया।
आयुर्वेदिक उत्पादों के कारोबार में छह दशक से ज्यादा अनुभवी और 20 साल से सांडू फार्मास्युटिकल का अध्यक्ष पद संभाल रहे भास्करराव सांडू 84 वर्ष के थे।
उनके नेतृत्व में सांडू फार्मा का कारोबार देश-दुनिया में फैला।
कंपनी का कारोबार कई गुना बढ़ा। आयुर्वेदिक औषधि कारोबार में सांडू फार्मा विश्वसनीय नाम है।
आयुर्वेद के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान किया। भास्करराव गोविंद सांडू के नेतृत्व में सांडू फार्मा ने चौतरफा विस्तार किया।
उत्पादों की बाजार मांग पूरी करने के लिए उन्होंने कर्मचारियों की संख्या चार गुना बढ़ाई।
दुनिया के कई देशों में उन्होंने सांडू के उत्पादों की पैठ बढ़ाई। उन्हीं के नेतृत्व में चेंबूर में कंपनी का कार्यालय खोला गया।
नेरुल में अत्याधुनिक कारखाना खुला। गोवा में बड़ा उत्पादन संयंत्र लगाया गया। कंपनी का कारोबार बढ़ाने में यह सुविधाएं मील का पत्थर साबित हुई हैं।
भास्करराव सांडू ने गैर-आयुर्वेदिक डॉक्टरों को भी आयुर्वेदिक औषधियों की खूबी बताई और मरीजों के उपचार में इनके इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। भास्करराव ने मुंबई के पोदार कॉलेज से बी.कॉम किया।
प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की पहली बैच में दाखिला लिया। पढ़ाई के बाद पिता गोविंदराव सांडू के कहने पर एक जनवरी, 1960 को महज 24 साल की उम्र में सांडू फार्मा के मार्केटिंग विभाग से जुड़े।