जानलेवा हमले करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता / बलरामपुर। कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते का दबाव बनाने हेतु अभियुक्त तनवीर अहमद व उसके तीन अन्य साथियों द्वारा शाहरुख पठान नाम के व्यक्ति पर अवैध असलहे से जानलेवा हमला किया गया था।उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली नगर द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कल दिनांक 31 जनवरी 2021 को अभियुक्त तनवीर अहमद पुत्र इदरीश को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस व एक टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ आज दिनांक 01 फरवरी 2021 को उसके एक अन्य साथी हर्षित तिवारी उर्फ अंशु के साथ गिरफ्तार किया गया है।एवं घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।