जहांगीराबाद स्वास्थय केन्द्र पर कोरोना का टिका लगना शुरू, पहले दिन 160 स्वाथय कर्मीयों को लगा टिका

राज्य

संवाददाता / जहांगीराबाद।  कोरोना महामाहरी से निजात के लिए नो महीने बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन जहांगीराबाद स्वास्थय केन्द्र पर पहुंची जो पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में बृस्पितिवार को स्वास्थय कर्मियों को लगी षुरू हुयी, पहले दिन 160 कर्मी को कोरोना का टिका लगा।

बृस्पतिवार को नगर के अहार रेाड स्थित गंगनलाल भगतजी स्वास्थ्य केन्द्र पर लम्बे समय के इंतजार के बाद कोरोना से निजात दिलाने की वैक्सीन जहांगीराबाद क्षेत्र को उपलबध हो ही गयी। नगर के स्वास्थय केन्द्र से जुटी नगर व क्षेत्र से की आयषा व आगंनवाडियों को कोरोना का टिका लगा है, टिका लगने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ्य है किसी को कोई परेषानी नही हुयी है। जहांगीराबाद क्षेत्र को कोरोना की वेक्सीन मिलने से नगर व क्षेत्र  में खुषी की लहर देखने को मिली है । क्योकि कोविड-19 की महामारी से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी हैं।

कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम पदम् सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीएम पदम सिंह ने कहा कि इस टिकाकरण अभियान से लोगो को कोरोना जैसी घातक माहमारी से निजात मिलेगी यह बहुत ष्खुषी की बात है कि आज कोरोना की वेक्सीन हमारे क्षेत्र को मिली जिससे लोगो को अब इस घातक बीमारी से डरने की जरूरत नही है । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.आशीष मुद्गल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी  डॉ.राशिद सिद्दीकी को पहली वैक्सीन लगाई गई इसके बाद आंगनबाड़ी ,आशाओं व हेल्थवर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई गयी हैं। शाम 5 बजे तक 210 वैक्सीन पहले दिन लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन पहले दिन 160 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टिका लग सका हैं। अब अगले चरण में 4 व 5 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments