जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 16 की हालत गंभीर

राज्य

बुलन्दशहर(ब्यूरो):- सिकन्द्राबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया है। यहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग की हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों  की मानें तो इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। गांव में हुई चार की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है जबकि उन पांचों को हायर सेंटर रेफ र कर दिया गया है।

वहीं तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने कोतवाल सहित तीन को निलंबित कर आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जीतगड़ी निवासी सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी।

शराब पीने के बाद  सभी अपने-अपने घर जाकर सो गए। परिजनों ने बताया कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगडऩे लगी जिस पर लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल, पन्नालाल  ने दम तोड़ दिया जबकि बाकी पांच की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफ र कर दिया गया।

जहरीली शराब सेवन से हुई मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एक मृत व्यक्ति के घर से मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब की एक आधी खाली शीशी मिली।

शराब की बोतल को कुलदीप नाम के व्यक्ति ने सप्लाई किया है, जो लापता है लेकिन उसके परिवार के 4 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है। कुलदीप का मोबाइल नंबर स्केनर में है जो शाहदरा नई दिल्ली में बंद है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए नई दिल्ली जा रही है। 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments