जनसंख्या नियंत्रण पर नया फॉर्मूला खुद योगी सरकार के लिए आफत की घंटी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर फॉर्मूला तैयार किया है।इस फार्मूले में जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे, उनको सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं माना जायेगा और न ही कभी चुनाव लड़ पाएंगे।
उत्तर प्रदेश की राज्य विधि आयोग ने यह सिफारिश की है कि एक बच्चे की नीति अपनाने वाले माता पिता को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी, वहीं जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे उनको सरकारी नौकरियों से वंचित रखा जाएगा। इसके अलावा उन्हें स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से रोकने समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाने की सिफारिश इस प्रस्ताव में की गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के तैयार मसौदे पर लोगों ने आपत्तियां व सुझाव भी मांगे हैं, जो 19 जुलाई तक आयोग को ई-मेल (statelawcommission2018@gmail.com) या फिर डाक के जरिए दे सकते हैं।
सरकार यह प्रस्ताव ठीक चुनाव से पहले ला रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जाहिर है इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश चुनाव पर पडेगा। इस संदर्भ में कुछ लोगों से बातचीत करने के बाद पता चलता है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस मसौदे को सिरे से नकार देगी। ज्यादातर लोग एक से ज्यादा बच्चे के पक्ष में अपनी राय रखते है। बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो एक बच्चे रखने के पक्ष में है।
योगी सरकार इस मसौदे को लाती है तो हो सकता है आगामी विधानससभा में इसका नकारात्मक असर देखने को मिले।