जनजागरण समिति द्वारा शिक्षाविद, प्रबुद्ध समाजसेवी को सम्मानित किया जायेगा
बहादुरगढ़ (हरियाणा)। जनजागरण समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखर शिक्षाविद, प्रबुद्ध समाजसेवी, हाल ही में सेवानिवृत्त धर्म प्रकाश दहिया को राज्य स्तर पर इस विशेष उपलब्धि के लिये हम सब का गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। 2014 में दिल्ली राज्य शिक्षक अवार्ड के अतिरिक्त राधा किशन अवार्ड व राष्ट्रपति अनुशंसा अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिन्होंने 23 वर्ष टी जी टी विज्ञान व 13 वर्ष पी जी टी अंग्रेजी में शिक्षा सेवाओं के साथ साथ दिल्ली राज्य स्तर पर एन सी सी में कैप्टन रैंक प्राप्त कर 11 वर्ष तक प्रतिनिधित्व किया। प्रसिद्ध समाजसेवी व प्राध्यापक स्व०हरि सिंह दहिया के सुपुत्र धर्म प्रकाश को यह सब विरासत में ही मिला है, यह हमारे लिये गौरव की बात है कि दहिया जी समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के साथ डिवेलपमेंट & डेमोक्रेटिक फ्रंट व सिक्सटी प्लस यंग एसोसिएशन केअध्यक्ष है,ग्रामीण परिवेश व किसान परिवार से जुड़े होने के कारण किसानों की समस्याओं व समाधान के लिये बराबर प्रयत्नशील रहते हैं।
यहाँ की व नगर की ज्वलन्तसमस्याओं के लिये अपनी प्रशासनिक व विशेष संगठनात्मक क्षमता के बल पर ही उसके समाधान के लिये अन्तिम छोर तक प्रयास कर उसे मुकाम तक पहुंचाते हैं! ज्ञातव्य है कि जनजागरण समिति द्वारा अर्जुन अवार्डी पूनम चोपड़ा व पर्यावरण के प्रहरी राष्ट्रपति पदक विजेता बलवान सिंह को देने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है!
आगामी स्वंतत्रता दिवस पर समिति द्वारा विशेष उपलब्धि प्राप्त इन तीनों विभूतियों को यादगार स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया जायेगा!