जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई सीटी स्कैन और एमआरआई सुविधा
नई दिल्ली। जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक्स-रे के साथ अब मरीजों को एमआरआई व सीटी-स्कैन की सुविधा भी प्राप्त होगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद 25 लाख लोगों को काफी लाभ मिलेगा। पश्चिमी दिल्ली लगभग 25 लाख की आबादी को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी माडल) पर इन दोनों सुविधाओं को अस्पताल द्वारा शुरू किया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, विधायक राजकुमारी ढिल्लों की उपस्थिति में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई मशीन की शुरूआत की। ये मशीनें केजरीवाल सरकार के अस्पतालों की स्वास्थ्य प्रणाली को और सुदृढ़ बनाएंगी।
अब लोग हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे पा सकेंगे। जो टेस्ट हजारों रूपये के होते हैं अब दिल्ली की जनता बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।