छाता पुलिस को मिली सफलता वांछित चल रहे अभियुक्त को भेजा जेल

अमित गोस्वामी (मथुरा)। मथुरा के छाता तहसील के अंतर्गत गांव तरौली सुमाली निवासी प्रेम चंद्र पुत्र स्वर्गीय रमनलाल ने 5 लोगों के खिलाफ लोन दिलाने के बहाने बैनामा करा लिया है। बैनामा का पैसा खाते में नहीं डलवाया जिसको लेकर प्रार्थी प्रेमचंद ने न्यायालय द्वारा कोतवाली छाता में साजिश, सडयंत्र ,धोखाधड़ी व बैंक ऋण दिलाने के बहाने का फर्जी मुकदमा लक्ष्मी नारायण पुत्र केशव व रिंकू उर्फ मुकेश पुत्र लक्ष्मी नारायण दीनू और दीनदयाल स गोपाल शर्मा पुत्र दाऊजी निवासी तरौली सुमाली रमेश चंद पुत्र रामकिशोर निवासी बाबूगढ़ सकराया मथुरा के खिलाफ थाना छाता में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिंकू उप्र मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नहीं पकड़े गए उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द से जल्द के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button