छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में ’नेहरू चैक पर किसान आंदोलन का 42वां दिन

राज्य

बिलासपुरः देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 42वें दिन भी जारी है। आंदोलन संयोजक श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, अल्पसंख्यक नेता आसिफ भाभा, असीम तिवारी, श्रीमती आशा सुबोध, किसान नेता अंबिका कौशिक, पार्षद श्याम पटेल ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने केंद्र कि मोदी सरकार पूंजीवादी कि पोषक सरकार व मजदूर किसान विरोधी बताया।

श्याम मूरत कौशिक ने अपने संबोधन में केन्द्र की भाजपा सरकार को आरएसएस की कठपुतली सरकार व अडानी-अंबानी की गोद में बैठकर सरकार चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा देशहित की नहीं बल्कि मात्र सत्ता में बने रहने की है जो सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तांे के पक्ष में किसान बिल लाया है ताकि देश का किसान मजदूर से फकीर बन जाए और अपने पूंजीवादी व्यवस्था के तहत नरेंद्र मोदी सालों-साल देश पर राज कर सके, पर उनकी मंशा देश का मजदूर-किसान कभी पूरा नहीं होने देगा।
अल्पसंख्यक नेता आसिफ भाभा ने मोदी सरकार को असमय नोटबन्दी, तालाबन्दी कर गरीबों को असमय मौत तक पहुंचने का जिम्मेदार बताया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments