चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों के कटे चालान
संवाददाता/एटा। सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान के दौरान 58 प्रकार के वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे 3 वाहन चालकों के विरुद्ध चालन की कार्यवाही की गई साथ ही बिना सीट बेल्ट लगाए पाए जाने पर 8 चालकों के विरुद्ध चालन की कार्यवाही की गई। इसके अलावा प्रचार-प्रसार वाहन व आॅडियो के माध्यम से जनसामान्य से यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व प्रवर्तन कार्मिकों के अलावा यातायात उप निरीक्षक वासुदेव सिंह व यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित थे।