चूल्हे पर खाना बनाकर बढ़ती महंगाई का किया विरोध

पीडीडीयू नगर।शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग व पिछड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मोहम्मद आफताब कुरेशी व उषा यादव के संयुक्त नेतृत्व में कसाब महाल में घरेलू रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसजनों ने चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध दर्ज कराया वही घरेलू सिलेंडर पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के महासचिव दयाराम पटेल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर का दाम निरंतर बढ़ता जा रहा है जिससे घर का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है सरकार को आदमी के राहत से जरा भी परवाह नहीं है।

कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, संतोष तिवारी, ट्रीजा एलियट, मोहम्मद आफताब कुरेशी, उषा यादव प्रभु नारायण तिवारी आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आफताब कुरेशी व संचालन उषा यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button