चन्दौली पुलिस अधीक्षक ने की बैंक निरीक्षण किया, दिये गये आवश्यक निर्देश

राज्य

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा चन्दौली स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का निरीक्षण कर शाखा प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही किसी भी आकस्मिक घटना के घटित होने पर पुलिस के रिस्पांस टाइम को चेक कराया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण को बैंक चेकिंग के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंक/ATM/ ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि में लगे सीसीटीवी, सायरन, सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा बैंक में उपस्थित लोगों को बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचे और किन-किन बातों का रखे ध्यान जैसे- बैक के द्वारा आप के खाते के संबंध में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नही ली जाती है, किसी को भी one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को न दे आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा साथ ही सभी से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments