चंदासी स्थित कोलमंडी हटेगी, शुरू हो गयी कार्यवाही

राज्य

संवाददाता/चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के चंदासी स्थित कोलमंडी के चलते हो रहे वायु प्रदूषण की शिकायत पर जांच के बाद विभाग ने आबादी से दूर स्थानांतरित किये जाने की संस्तुति मुख्य पर्यावरण अधिकारी से की है।

इसके साथ ही यहां सीसी रोड बनवाने के साथ पानी का छिड़काव व विंड ब्रेकिंग वॉल लगाये जाने के लिए भी कहा गया है। बताया जा रहा है कि कोयला मंडी और आये दिन ट्रकों के जाम के चलते यहां का एक्यूआई काफी खराब हो गया है।

नगर से पड़ाव जाने पर मंडी से गुजरने के दौरान राहगीरों का धूल और धुएं से बुरा हाल हो जाता है।

मुगलसराय के निवासी विकास शर्मा ने चंदासी स्थित कोलमंडी में उड़ने वाले कोयले के कण और उससे होने वाले वायु प्रदूषण के साथ लोगों की बिगड़ रही सेहत की शिकायत केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से की थी।

इसके बाद इसकी जांच क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई। पानी का छिड़काव व विंड ब्रेकिंग वॉल लगाये जाने के लिए भी कहा गया है।

बताया जा रहा है कि कोयला मंडी और आये दिन ट्रकों के जाम के चलते यहां का एक्यूआई काफी खराब हो गया है। नगर से पड़ाव जाने पर मंडी से गुजरने के दौरान राहगीरों का धूल और धुएं से बुरा हाल हो जाता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments