घेराव की सूचना पर थाना परिसर बना छावनी

राज्य

संवाददाता / औरंगाबाद। कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चल रहे धरने में बीती रात लाठीचार्ज होने के विरोध में बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय आवाहन पर औरंगाबाद में पदाधिकारियो ने औरंगाबाद थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी।

उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी होते ही पुलिस -प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एडीएम वित्त रविन्द्र कुमार भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ औरंगाबाद थाने पर पहुँचे। इसके बाद पुलिस भाकियू नेताओ के आवास पर पहुँची और उनको नज़र बन्द कर दिया। उनके आवासों पर दोपहर तक पुलिस तैनात रही।जहांगीराबाद मोड़ चौराहे ओर पवसरा बस स्टैंड पर चौकी प्रभारी शिलेश गौतम की अगुवाई में पुलिस बल तैनात रहा। दोनो ही अधिकारी थाने पर कैम्प करते हुए किसान संगठनों की गतिविधियों को जाना।इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय ने बताया कि किसान संगठनों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस अलर्ट रही थी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments