ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में जन्मदिन पर 12वीं मंजिल से गिरकर मासूम की मौत

  • परिवार के लोग जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे, दरवाजे से बाहर निकल गया मासूम
  • ग्रेनो वेस्ट स्थित कासा ग्रीन सोसायटी की घटना

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित कासा ग्रीन सोसायटी (Kasha Green Society) में एक मासूम की उसके पहले जन्मदिन पर 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिवार के लोग जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच मासूम खेलते समय दरवाजे से बाहर निकलकर सीढ़ियों पर पहुंच गया। मासूम की मौत के बाद घर में चल रही खुशियां गम में बदल गई। सोसाइटी के लोगों में भी घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। परिवार के लोग मासूम का शव गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित अपने घर ले गए।

गाजियाबाद स्थित एक गाँव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र कसाना (Satender Kasana) कासा ग्रीन सोसाइटी के टावर नंबर ए वन 1206 नंबर फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को उनके बेटे रिवान का पहला जन्मदिन था।

बिसरख कोतवाली पुलिस (Bisrakh Kotwali Police) से मिली जानकारी के मुताबिक शाम के समय परिवार के सभी लोग रिवान के जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे। इस बीच फ्लैट का दरवाजा खुला होने की वजह से रिवान (Riwan) खेलते हुए फ्लैट से बाहर आ गया। इस दौरान वह सीढ़ियों पर लगी ग्रिल के बीच बनी जगह में कुछ देर तक फंसा और फिर नीचे आ गिरा। इस दौरान मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिवार में छाया माता, रो रो कर बुरा हाल
परिवार के लोग रिवान के जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे। परिवार में रीवान के पहले जन्मदिन को लेकर खुशी का माहौल था। लेकिन मासूम की मौत के बाद परिवार में खुशियों का माहौल ग़म में बदल गया। परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मासूम के शव को गाजियाबाद अपने पैतृक गांव के लिए लेकर चले गए। सोसाइटी में मासूम की मौत की खबर सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं।

Related Articles

Back to top button