ग्रामीणों मे तेंदुए के हमले को लेकर दहशत, तेंदुआ पकडने के लिए की मांग

राज्य

संवाददाता बलरामपुर
बलरामपुर थाना ललिया क्षेत्र के बेनीडीह रतनपुर निवासी मनोज त्रिवेदी 39वर्ष पुत्र बालकराम ने बताया कि गुरुवार देर शाम लक्ष्मनपुर बाजार से बाइक से अपने गाँव वापस रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठा तेंदुआ हमला कर दिया।

हमले में बाएं हाथ में पंजा मारकर गिरा दिया और कुछ दूरी पर जाकर तेंदुआ खड़ा हो गया। अचानक हमले से घबरा गया, मै सँभालते हुए तेज आवाज में गुहार लगाई, मेरी आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने दौडकर घटना स्थल पर पहुंच गए, अपबीती बताने पर रतनपुर के लोग वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा इलाज कराने के बाद घर भेज दिया। रेंजर आर के सिंह ने बताया कि गन्ने का फसल खत्म हो जाने पर जंगली जानवर रिहायशी इलाके को छोड़कर जंगल में पहुंच गए है। लोगों को सचेत रहने का सुझाव दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments