गोदरेज का स्वचालित लॉकर सिस्टम ‘ऑटोवॉल्ट’ का पुणे की आवासीय परियोजना में इंस्टालेशन

बिजनेस

नई दिल्ली: घरों और उद्योगों के लिए विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सुविधाएं और उत्पाद बनाने वाला भारत का अग्रसर ब्रांड गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स (जीएसएस) पुणे में हिंजवडी के गोदरेज एलिमेंट्स में भारत की पहली स्वचालित वॉल्ट सिस्टम ‘ऑटोवॉल्ट’ को इंस्टाल कर रहा है।

‘ऑटोवॉल्ट’ आधुनिकतम और बहुत ही सुरक्षित मल्टी-लॉकर वॉल्ट सिस्टम्स में से एक है, जो रोबोटिक प्लेटफार्म पर आधारित है।

इसमें लॉकर अकाउंट धारकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों के लाभ मिलते हैं। इस लॉकर सिस्टम में ग्राहक उनके लॉकर का 24×7 इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी पूरी गोपनीयता और उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ।

‘ऑटोवॉल्ट’ में ग्राहक कीकार्ड, पिन और चाबी के जरिए अपने निर्धारित लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस तरह से उन्हें चार-स्तरीय सुरक्षा मिलती है।

एक अकाउंट धारक ने लॉकर बूथ में प्रवेश करने के बाद यह सिस्टम अन्य किसी को भी भीतर आने से प्रतिबंधित करती है, इस तरह से ग्राहकों को लॉकर ऑपरेट करते समय पूरी सुरक्षा और गोपनीयता मिलती है।

अकाउंट धारक द्वारा लॉकर के इस्तेमाल के लिए एक्सेस कार्ड स्वाइप करके, सही पिन एंटर करने के बाद बेहद सटीक और सुरक्षित रोबोटिक सिस्टम सिर्फ उस ग्राहक का निर्धारित लॉकर ग्राहक के पास लेकर आती है।

जब ग्राहक अपना लॉकर का काम पूरा करता है और यूनिक सेफ्टी की से लॉकर को फिर से बंद करता है तब रोबोटिक सिस्टम उसे फिर से सुरक्षित वॉल्ट में उसकी निर्धारित जगह पर रख देती है।गोदरेज एलिमेंट्स देश की उन गिनी-चुनी आवासीय परियोजनाओं में से एक है जहां शान, सुविधा और सुरक्षा का बेहतरीन मिलाप है।

स्वचालित लॉकर सिस्टम ‘ऑटोवॉल्ट’ ने बीएफएसआई उद्यम में पहले ही भारी सफलता हासिल की है। गोदरेज एलिमेंट्स में ऑटोवॉल्ट इंस्टाल करने की योजना हमारे ग्राहकों को अधिकतम सुरक्षा, सुविधा और वैश्विक स्तर का अनुभव प्र रने की दोनों ब्रांड्स की प्रतिबद्धता को अधोरेखित करती है।”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments