गोदरेज इंटेली ऐक्सेस लॉन्च करने की घोषणा की

मुंबई : गोदरेज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने आज यह घोषणा की कि कंपनी के बिजनेस डिविजनों में से एक, गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशंस ने नए युग का लॉकर सिस्टम, गोदरेज-इंटेली एक्सेस लॉन्च किया है। यह नए जमाने का लॉकर सिस्टम है, जो बैकिंग संस्थाओं को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत के सबसे विश्वसनीय और प्रमुख सिक्योरिटी ब्रांड्स में से एक, गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशंस ने बैंकों में उच्च तकनीक से लैस सेफ्टी लॉकर्स लॉन्च किए हैं। इन सेफ डिपाजिट लॉकर्स को अगस्त 2021 में जारी भारतीय रिजर्व बैंक के संशोधित दिशा-निर्देशों की पृष्ठभूमि में लॉन्च किया गया है।

संशोधित इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा मानकों के अनुसार नए लॉन्च किए गए गोदरेज इंटेली-ऐक्सेस को सिस्टम की कमियों को दूर करने और इंटेंजिलेंट ऑटोमेशन से उपभोक्ताओं का अनुभव बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। उच्च तकनीक से लैस सुरक्षित डिपॉजिट लॉकर मुहैया कराकर उपभोक्ताओं को लॉकर तक बिना चाभी की मदद से पहुंचने की सुविधा दी गई है। इससे मानवीय दखल पर निर्भरता कम से कम करके जालसाजी और धोखाधड़ी की आशंका खत्म कर दी गई है। इस प्रॉडक्ट के कुछ प्रमुख फीचर्स में अंगूठे के निशान से वेरिफिकेशन शामिल है, जो बायो-सिग्नेचर की पुष्टि करती है। इंटरएक्टिव नेटवर्क वास्तविक उपभोक्ताओं को प्रमाणित करती है। इससे उन्हें तत्काल बिना चाभी के अपने लॉकर्स तक पहुंच की सुविधा दी जाती है, जिससे लॉकर तक किसी को अनधिकृत ढंग से पहुंचने की इजाजत नही मिलती। स्मार्टकार्ड या बायोमीट्रिक से अनलॉकिंग काफी आसान हो जाती है।

इस लॉन्चिंग का जश्न “सिक्योर स्पेसेज” के नाम से विख्यात सालाना कॉन्क्लेव में मनाया गया। इस वर्ष की थीम “फ्यूचर ऑफ बैंकिंग-बिल्डिंग अ सिक्य़ोर इकोसिस्टम” थी।

इस अवसर पर बैंकिंग इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद थे, जिसमें स्टेट बैक ऑफ इंडिया के चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर प्रवीण शिंदे, पजाब नेशनल बैंक के सीएसओ कर्नल तेजिंदर सिह शाही, बैंक ऑफ इंडिया के सीएसओ कर्नल अखिलेश, यूको बैंक के सीएसओ सुजीत मंडल तथा बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सीएसओ कैप्टन राकेश पटनी शामिल थे। इन दिग्गजों ने रिजर्व बैंक की ओर से जारी नई गाइलाइंस पर विचार विमर्श किया, जिससे पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री और बैंकों के उपभोक्ताओं पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button