गोदरेज अप्‍लायंसेज ने डिशवॉशर श्रेणी में कदम रखा; भारतीयों डिशेज की बेहतर होगी देखभाल

बिजनेस
  • स्‍टीम वॉश, एंटी-जर्म यूवी-आयन टेक्‍नोलॉजी और टर्बो डाइंग युक्‍त, गोदरेज डिशवॉशर्स भारतीय किचेन्‍स और भारतीय कूकिंग के लिए गहरी स्‍वच्‍छ सफाई प्रदान करते हैं
  • डिशवॉशर्स की संपूर्ण रेंज के लॉन्‍च के साथ 15% बाजार हिस्‍सेदारी का लक्ष्‍य साधा

नई दिल्ली: गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, ने घोषणा की कि इसके बिजनेस गोदरेज अप्‍लायंसेज, जो भारत की प्रमुख होम अप्‍लायंसेज कंपनियों में से एक है, ने अपने गोदरेज इऑन डिशवॉशर्स की नई रेंज के साथ भारतीय डिशवॉशर्स मार्केट में कदम रखा है।

लॉन्‍च पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कमल नंदी ने कहा, ”महामारी ने उपभोक्‍ताओं का तनाव काफी हद तक बढ़ा दिया है। विशेष तौर पर शहरी ग्राहक इससे काफी अधिक प्रभावित हुए हैं – वो घरेलू काम और ऑफिस वर्क के बीच तालमेल बिठाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और स्‍वास्‍थ्‍य के खतरों से बचाव के लिए डोमेस्टिक हेल्‍प पर निर्भरता काफी कम करने की कोशिश में लगे हैं। इसके चलते डिशवॉशर्स जैसे उपकरणों की मांग बढ़ी है।

हम इस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता और एफर्ट मिनिमाइजेशन से जुड़ी विभिन्‍न तकनीकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे डिशवॉशर्स इन सभी दृष्टियों से बिल्‍कुल उपयुक्‍त हैं। स्‍वच्‍छता, सुविधा और कुशलता जैसे पहलुओं पर बेहतरीन काम करने वाले गोदरेज डिशवॉशर्स बेहद उपयुक्‍त तरीके से डिशवॉशिंग का काम पूरा करते हैं और डिशेज की बढि़या सफाई करते हैं। हमें विश्‍वास है कि महामारी के बाद के समय में यह श्रेणी लगातार बढ़ती रहेगी, क्‍योंकि इस प्रोडक्‍ट के महत्‍व को समझने के बाद अधिकाधिक उपभोक्‍ता इसे उपयोग में लायेंगे।”

नये गोदरेज इऑन डिशवॉशर्स विभिन्‍न दृष्टियों से जैसे कि दमदार सफाई, डिशेज के प्रकार या डिशेज की संख्‍या, पानी की बर्बादी, बिजली की खपत, लगने वाला समय आदि से जुड़ी अनेक मौजूदा भ्रांतियों को दूर करते हैं।

गोदरेज इऑन डिशवॉशर, भारतीय किचेन के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त हैं और इसमें 12 और 13 प्‍लेस सेटिंग्‍स हैं जिनमें एक बार में बड़े प्रेशर कूकर्स, कड़ाही, पैन, तवा एवं अन्‍य सामान्‍य किस्‍म के भारतीय बर्तनों सहित 91 बर्तन एवं कटलरी की धुलाई की जा सकती है। यह महंगे डिनर सेट्स एवं नाजुक कप एवं ग्‍लासेज के लिए भी उपयुक्‍त है। यह टेफ्लॉन™ नॉन-स्टिक कूकवेयर, सेरामिक, मेलामाइन, सिलिकॉन एवं डिशवॉशर सेफ के रूप में चिह्नित प्‍लास्टिक के बर्तनों की भी धुलाई कर सकता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments