गेहूं बेचने को लेकर दर-दर भटक रहे किसान, नहीं हो रही गेहूं की खरीदारी

संवाददाता, कैसरगंज/बहराइच। विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत सहकारी समित रुकनापुर खुर्द गेहूं खरीदारी केंद्र पर बीते 15 दिनों से नहीं हो रही गेहूं की खरीदारी किसान केंद्र पर प्रतिदिन अनाज लाकर हो रहे मायूस ग्रामीण प्रवेश चौधरी रुकनापुर खुर्द बरकतुल्लाह लालपुर जलालपुर जफर अहमद रुकनापुर खुर्द वेद प्रकाश चौधरी नियामतपुर ने बताया कि गेहूं खरीदारी पिछले 15 दिनों से नहीं हो रही है विक्रेता सुनील कुमार प्रतिदिन बोरी नहीं है।

कहकर किसानों को वापस कर रहे हैं और कहीं दूसरी जगह बोरी बांटकर चुपके से गेहूं खरीदारी करते हैं लेकिन जहां गेहूं खरीदारी केंद्र बना हुआ है वहां के ग्रामीणों को अपनी गेहूं बेचने को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मौके पर सुनील कुमार का नंबर बंद आ रहा था वह अध्यक्ष ने फोन रिसीव नहीं किया आखिर कुछ ही दिन बच्चे हैं गेहूं खरीदारी के इस बात को किसान लेकर बहुत है चिंतित कि उनका गेहूं बिक्री होगा या नहीं।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी, मौके की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button