गुटबाजी की भेंट चढ़ी पालिका बजट की बोर्ड बैठक

जहांगीराबाद। नगरपालिका परिषद की राजनीति थमने का नाम नही ले रही है। बुद्ववार को पालिका प्रांगण में आयोजित बजट बोर्ड की बैठक भी गुटबाजी की भेंट चढ़ गई। 15 सभासदों ने एकजुट होकर इस बजट बोर्ड बैठक का वहिष्कार कर दिया तो पालिका प्रशासन ने कोरम पूरा न होने के चलते बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया। अब बजट की यह अहम बोर्ड बैठक 20 फरवरी शनिवार को होगी।
बुद्ववार को नगरपालिका प्रशासन ने पालिका प्रांगण में नऐ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट बोर्ड बैठक का आयोजन किया था लेकिन बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले असंतुष्ठ सभासदों ने पालिका की ईओ व चैयरमैन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए इस बजट बोर्ड बैठक का वहिष्कार का ऐलान कर दिया।

नाराज सभासदों के गुट का नेतृत्व कर रहे सभासद नवीन बंसल ने बताया कि उनके पक्ष में 15 सभासद है व सभी एकजुट है।

जल्द ही असंतुष्ट सभासदों की संख्या और भी बढ़ सकती है। अब सभी सभासद 20 फरवरी को पालिका प्रशासन द्वारा दोबारा बुलाई जाने वाली बजट बोर्ड की रणनीति तैयार करेगें।

दूसरी ओर सभासदों की संख्या पर्याप्त न होने पर पालिका की ईओ अमिता वरूण ने इस बजट बोर्ड को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
अधिषासी अधिकारी अमिता वरूण ने बताया कि नगरपालिका में आयोजित की गई बजट बोर्ड बैठक में सभासदों की संख्या कोरम को पूरा नही कर रही थी,जिसके चलते बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है, अब यह बैठक शनिवार यानि 20 फरवरी को होगी।

20 तारीख को होने वाली बैठक में भी यहीं एजेंडा रहेगा।

Related Articles

Back to top button