गाजीपुर वार्डर पर किसान आन्दोलन के समर्थन मे रैली
नई दिल्ली। 10 जनवरी 2021 को गाजीपुर वार्डर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जन संगठन ए आई वाई एफ, एआई एस एफ, दिल्ली महिला फेडरेशन और एटक के कार्यकर्ताओ ने R s s समर्थित भाजपा की सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूंजीपतियो के दबाव मे आकर लाये गये काले कृषि कानूनो के खिलाफ चल रहे किसानो के आन्दोलन के समर्थन मे रैली निकाली गई ।
रैली का नेतृत्व ए आई वाई एफ के दिल्ली राज्य सचिव शशि कुमार गौतम कर रहे थे ।डा केहर सिंह सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी दिल्ली, अफशार अहमद सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर पूर्वी दिल्ली सहयोग कर रहे थे ।
रैली मे मजदूर किसानो की एकता जिन्दाबाद । मोदी सरकार होश मे आओ ।किसानो पर मनमाने काले कानून थोपना बंद करो । किसानो के काले कृषि कानूनो को वापिस लेना होगा अन्यथा मोदी सरकार को जाना होगा । अब तानाशाही नही चलेगी के नारे लगाए जा रहे थे ।
रैली को ए आई वाई एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि के काले कानूनो जो पूंजीपतियो के हितकारी है और किसान तथा आम जनता के खिलाफ है के विरोध मे हम दिल्ली की सरहदो पर किसान आन्दोलनो मे लगातार दस्तक दे रहे है ।इस अवसर पर का शशि कुमार गौतम सचिव ए आई वाई एफ. दिल्ली राज्य, अभिप्षा चौहान, प्रशान्त कुमार, खुशबू, सीजू ने भी सम्बोधित किया ।
किसानो के आन्दोलन को समर्थन देने मे शीला देवी, अध्यक्ष दिल्ली महिला फेडरेशन, पूर्वी दिल्ली, आकाश, सचिव, ए आई वाई एफ. पूर्वी दिल्ली, अभिषेक, राजेश कुमार तिवारी, बशर, कलीम के अलावा सैकङो साथी शामिल थे