
गाजीपुर बाॅर्डर पर एक कोने में ‘छात्र चौक’ …जानें क्या है छात्र चौक
|
नई दिल्ली। गाजीपुर बाॅर्डर पर चल रहे कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन किसान मंच और किसानों का आना-जाना तथा सुरक्षा बलों की तैनाती तथा कड़े सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त तो देख रहे है।

वहीं, किसानों को भोजन की व्यवस्था के लिए लगे लंगर की व्यवस्था देखी जा सकती है। गाजीपुर बार्डर धरना स्थल पर एक कोने में बेहद शांत और कलात्मक दिखाई देने वाला ‘छात्र चौक’ है, जो वामपंथी छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा लगाया गया है।

दरअसल, जहां वामपंथी छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा लगाया गया यह शिविर को ‘छात्र चौक’ का नाम दिया गया है। शिविर के चारों तरफ एक अलग तरह का माहौल और क्रियाकलाप लोगों के ध्यान को आकर्षित कर रहा है।

शिविर में छात्रों को ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए और कलाकृति बनाते हुए देखा जा सकता है। छात्रों को किसान आंदोलन में शामिल होते हुए देखने के बाद कई सवाल में जो आते हैं। यह शिविर गाजीपुर बार्डर पर एक अस्थायी टेंट में पिछले 10 दिनों से चल रहा है। छात्रों का कहना है कि उनके पास हर दिन कई बहुत से लोग आते रहते हैं। छात्र चैक में अलग-अलग विषयों और अलग-अलग भाषाओं की पुस्तकों को रखा गया है।

यहां मौजूद किताबें न केवल युवा किसानों को व्यस्त देख जा सकता है। बल्कि छात्र चौक का टेंट प्रदर्शनकारियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। शिविर के बाहर एक आर्ट गैलरी बनाई गई। चित्रों के के साथ नारों के साथ कुछ पोस्टर भी है।