गाजियाबाद के हिंदी भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गाजियाबाद/सवांददाता। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद एसडीएम सदर  देवेंद्र पाल सिंह द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। उन्होंने सभागार में उपस्थित समस्त युवाओं एवं सामाजिक व्यक्तियों से अपील की कि जब भी आवश्यकता हो हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

समग्र भारत नाट्य मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा मतदान संदेश पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया ।दिव्य योगमय इंस्टिट्यूट के बच्चों ने योग नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी जमकर सराहना की गई।

मुख्य विकास अधिकारी  अस्मिता लाल जी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जरूरत और महत्व को बताते हुए आवाहन किया गया कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मतदान हमारी जिम्मेदारी है संबोधन के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई तथा नए मतदाताओं को इपिक वितरित किए गए। वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके स्थान पर जाकर शाल पहना कर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया ,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को पुरस्कार भेंट किए गये। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रवर्धन जी ,चीफ वार्डन ललित जायसवाल ,जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त शर्मा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ,खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ,जिला समन्वयक गौरव त्यागी ,हरि कृष्ण शर्मा, जिला स्काउट आयुक्त श्याम सिंह ,विनीता त्यागी देवांकुर, अमित, अंशुमान, अर्चना ,रेनू ,वाणी ,अंजू आरती युवा मतदाता  एवं सामाजिक  लोग  उपस्थित रहे। पूनम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Related Articles

Back to top button