गरवारे टेक्निकल फाइबर्स ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 54.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

बिजनेस

नई दिल्ली। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड ने भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए तकनीकी वस्त्रों की अग्रणी निर्माता कंपनी है।

गरवारे टेक्निकल फाइबर्स ने 31 दिसंबर 2020 को अंतिम तिमाही और नौ महीनों के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

कंपनी की शुद्ध बिक्री वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 235.78 करोड़ रुपए से 18.1 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 278.43 करोड़ रुपए हो गई है।

वहीं कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में दर्ज 38.3 करोड़ रुपए से 54.1 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 59.0 करोड़ रुपए रहा।

वहीं कर उपरांत लाभ वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में दर्ज 28.9 करोड़ रुपए से 49.0 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 43.2 करोड़ रुपए रहा।

वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में दर्ज ईपीएस 52.6 प्रतिशत बढ़ कर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 20.19 रुपए रही।

गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड के सीएमडी वायु गरवारे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हमने तिमाही 3 में 18.1 प्रतिशत बिक्री वृद्धि और 54.1 प्रतिशत पीबीटी वृद्धि के साथ एक शक्तिशाली समेकित प्रदर्शन किया है।

हमारे उत्पादों की मांग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार और दोनों में लगातार बढ़ रही है।

हमारी टीम ने अच्छी तरह से कार्य संचालन किया है। विभिन्न कारोबारी वर्गों में लाभप्रदता एक अच्छा बिक्री मिश्रण और लागत अनुकूलन में उत्कृष्ट कार्य द्वारा प्रदान की गई है।

यह नए उत्पादों में एक मजबूत प्रदर्शन का प्रमुख कारण भी है। कंपनी संचालन से उत्पन्न फंड अच्छी कार्यशील पूंजी प्रबंधन के साथ योजना पर बने रहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments