गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर डीएम सख्त, बजाज चीनी मिल के स्टॅाक सत्यापन के लिए गठित की कमेटी

राज्य

ब्यूरो/ गोंडा ।जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने, अधूरे निर्माण कार्य पर उ0प्र0 निर्माण सहकारी संघ के परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी की।

गन्ना विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने गन्ना किसानो के मूल्य भुगतान में फिसड्डी बजाज चीनी मिल कुन्दरखी का चीनी स्टाॅक व निर्गमन की स्थिति का सत्यापन कराने के लिए डिप्टी आरएमओ, जिला पूर्ति अधिकारी तथा बांट माप अधिकारी की त्रिसदस्यीय कमेटी बनाकर तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी हैं ।समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्थावार विभागों मेें कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, राजकीय हाईस्कूल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय पालीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय करनैलगंज, वन टांगिया आश्रम पद्धति विद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्रों के निर्माण, प्र्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासों के निर्माण की प्रगति, मिशन कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण  कार्यों सहित अन्य कार्यों में अपेक्षित प्रगति न आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूचि लेेकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं तथा समय से हैण्डओवर भी कराएं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments