‘गदर-2’ ने की जबरदस्त कमाई जारी, 575 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
मुंबई। फिल्म ‘गदर-2’ का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन ‘गदर-2’ की लोकप्रियता के आगे ‘ओएमजी-2’ फेल हो गई। ‘गदर-2’ ने कमाई के मामले में अब तक दुनिया भर में 575 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ‘गदर-2’ के बाद और कई फिल्में भी रिलीज हुईं थीं, लेकिन कोई भी फिल्म इससे आगे नहीं निकल पाई। फिल्म ‘गदर-2’ लगातार 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। अभिनेता शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं? ये देखना अहम होगा।
हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री अनन्या पांडे स्टारर की ‘ड्रीम गर्ल-2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखे हुए है। लेकिन ‘गदर-2’ ने रिलीज के 16वें दिन इतिहास रच दिया। खास बात यह है कि सिनेमा को शनिवार-रविवार का फायदा मिलता दिख रहा है।