गणतंत्र दिवस हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू पकड़ा गया
नई दिल्ली। 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिला के प्राचीर पर निशान साहिब का झंडा फहराने और हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दिप सिद्धू 15 दिन से फरार चल रहा था, पुलिस ने उस पर एक लाख का इनामी रकम का भी ऐलान किया था। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार खबर है कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली गर्लफ्रेंड और अभिनेता के संपर्क में था। वह वीडियो बनाकर अपनी दोस्त को भेज देता था, जिसको फेसबुक पर उसकी गर्लफ्रेंड अपलोड कर देती थी।
दीप सिद्धू ने अभी कुछ दिन पहले ही फेसबुक लाइव होकर किसान नेताओं को खुली चेतावनी दे दी थी। वह खुद को गद्दार कहे जाने से नाराज होकर किसान नेताओं को धमकी दी थी। उसने कहा था कि अगर वह अपना मुंह खोला और किसान आंदोलन की अंदर की बातें बोलनी शुरू कीं तो किसान नेताओं को भागने का रास्ता भी नहीं मिलेगा।