खेल सामग्री के वितरण के लिये मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फेन्सिंग का आयोजन

राज्य

गाजियाबाद सवांददाता
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों के लिए उपलब्ध करायी गयी खेल सामग्री के वितरण के संबंध में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फेन्सिंग का आयोजन किया गया। जनपद गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजयशंकर पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के कर कमलों से जनपद के मंगल दलों के 10 युवाओं को एन०आई०सी० कलक्ट्रेट गाजियाबाद में वर्चुअल कार्यक्रम के साथ – साथ खेल सामग्री का वितरण किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आनलाईन कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता एवं नशामुक्ति के विरूद्ध अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया तथा कोरोना काल में युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई तथा युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने का आहवान के साथ टीम भावना से काम करने, अहंकार एवं अपराध बोध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा मंगल दलों को ग्राम पंचायतों में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाने एवं साक्षरता अभियान चलाने तथा पंचायत निर्वाचन में लोगों को विवादों से बचाने हेतु गोष्ठी आदि आयोजित करने के लिए प्रेरित किया एवं नवयुवकों को समाज के भावी एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आहृवान किया। ग्रामों में खेल मैदान, ओपन जिम के विकसित करने तथा भविष्य में युवक – महिला मंगल दलों का सम्मेलन कराने के निर्देश दिये गए।

जनपद गाजियाबाद के 05 मंगल दलों कमशः महिला मंगल दल ग्राम पंचायत भोवापुर, महिला मंगल दल ग्राम पंचायत जहाँगीरपुर, महिला मंगल दल ग्राम पंचायत फजलगढ़, युवक मंगल दल ग्राम पंचायत मुरादाबाद, युवक मंगल दल ग्राम पंचायत भोवापुर के कुल 10 युवाओं को खेल सामग्री वितरित की, खेल सामग्री किट में 04 फुटबाल, 04 वालीबाल, 02 इन्फ्लेटर, 02 वॉलीबॉल नेट, 01 डिप्स स्टैण्ड, 01 स्किपिंग रोप सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का समापन मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा युवाओं को आशीर्वचन के साथ किया गया। जनपद के कार्यक्रम में   कनिष्ठ सहायक युवा कल्याण अजीम उद्दीन आदि उपस्थित रहे।

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
akash
akash
2 years ago

bhot acha article hai sir ji