खेल के मैदान में खिलाड़ी करें क्षेत्र नाम रोशन – अरुणा राय
संवाददाता / औरंगाबाद। मंगलवार को युवा दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय ने लखावटी स्थित ग्रामीण स्टेडियम में पहुंचकर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का भविष्य होता है। इसलिए युवाओं को अपने देश के प्रति पूर्ण जागरूता होनी चाहिए।
हरियाणा के लोग अपनी सभ्यता, परंपरा और मेहनत के बीज को कुछ यूं बोते हैं। कि पूरा देश तरक्की से हरा-भरा हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखार कर देश के साथ-साथ विश्व में क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस दौरान इंस्पेक्टर अरुणा राय ने वहां अपनी प्रैक्टिस कर रही खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए खिलाड़ियों की प्रशंसा की वे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा उन्होंनेे युवाओं को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी टिप्स दी।