खेकड़ा पुलिस ने बरामद की 9 मोटर बाईकें
बागपत/संवाददाता। खेकड़ा पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर बाईकें बरामद की है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार चोरो के पास से 2 चाकू भी बरामद किये गये है। गिरफ्तार चोरों में से आमिर जनपद हापुड़ का रहने वाला है जो कि वर्तमान में लोनी गाजियाबाद में रह रहा है और दूसरा चोर राकेेश जनपद उधमसिंह नगर का रहने वाला है जो कि वर्तमान में लोनी में रह रहा है। बताया कि चोरो का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी। खेकड़ा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चहु ओर प्रशंसा हो रही हैं।