खुद को बदलने से ही जिंदगी बेहतरीन होगी : सुनील डंग
नई दिल्ली। हर व्यक्ति दुनिया को बदलने की सोचता है, लेकिन कोई खुद को बदलने की नहीं सोचता। हम खुद को बदलना सीख लें तो अपने जीवन की नहीं दुनिया की कई बड़ी समस्याएं खुद ब खुद ही खत्म हो जाएंगी। नकारात्मक सोच एवं विचारों से बचने के लिए जरूरी है कि स्वयं को मोटिवेट करते रहें। जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जबकि हमें जोखिम उठाना पड़ता है तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।
भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आयोजित वेबिनार हाऊ टू लीड टू हैप्पी लाईफ में लाईफ कोच व इंजीनिय सुनील डंग ने यह बात कही। कोरोना काल में विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहे लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिल्ली सहित अन्य शहरों में बसे भिवानी शहर के मूल निवासियों द्वारा भिवानी परिवार मैत्री संघ के बैनर तले इस वैबीनार का आयोजन किया गया था।
मोटिवेशनल स्पीकर सुनील डंग ने कहा कि हमारा शरीर जैसी इनपुट लेता है वैसी ही आऊटपुट देता है। उन्होने कहा कि अगर हम अपने भीतर अच्छे विचारों और खुशियों को लाएंगे तभी हम औरों को खुशियां देने में सक्षम होंगे। डंग ने कहा कि व्यक्ति को किसी ओर को बदलने से पहले स्वयं को बदलना होगा। जिसके लिए आवश्यक है कि हम स्वयं पहले हैप्पीनेस की ओर बढ़ें फिर समाज और देश को इस ओर अग्रसर करें। इस वैबीनार की अध्यक्षता राजेश चेतन ने की। वहीं इस वेबीनार में प्रमोद शर्मा, सचिन शालीन व भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्यगण भी शामिल रहे।