क्रिकेट मैच का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता/बलरामपुर। ग्राम पंचायत वीरपुर सेमरा के खेल मैदान पर शनिवार को रजा क्रिकेट कल्ब वीरपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रामनगर वार्ड के जिलापंचायत सदस्य साजिद खान व युवा समाज सेवी सलीम खान ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान टूर्नामेंट के अध्यक्ष नफीसुल हसन व उपाध्यक्ष इमरान खान व क्लब सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।

विशिष्ट अतिथि पंकज दिनेश ,इरफान ने माला पहनाकर स्वागत किया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि पहला मैच मजगवा व सिसवा व दूसरा मैच भोजपुर थारु व जोगिहवा के मध्य खेला गया, जिसमें भोजपुर की टीम विजयी रही।

पांच दिवसीय मैच में अलग-अलग अनेक जगह की टीम हिस्सा लेंगी। प्रथम पुरस्कार 6000 रुपए रखा गया है।

Related Articles

Back to top button